Uncategorized

साय सरकार को 100 दिन पूरे मनरेगा राशि लटका ?

4 माह से मनरेगा मजदूरी व सामग्री राशि लंबित

सारंगढ़ प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी निर्माण कार्यों और राशि भुगतान करने में तेजी नहीं आई है जिसकी दिसंबर माह से आज तक मनरेगा मजदूर का भुगतान नही हो पाया है मनरेगा मजदूर जनपद ऑफिस के चक्कर काट रहे है । पिछले चार माह से मनरेगा मजदूरी भुगतान नहीं होने से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति भी खराब चल रही है। अधिकांश मजदूर मनरेगा मजदूरी से अपना व परिवार का भरण पोषण करते हैं।और सरकार भी यही मंशा लेकर चलता है की 100 दिवस तक मजदूरी प्रदान कर सके ताकि भरण पोषण में सहायता के साथ रोजगार के अवसर के रूप में देखा जाता है लेकिन अपनी ही मंशा पे ढीला नजर आ रहे ऐसे में भुगतान न होने की स्थिति में इन मजदूर परिवारों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की ही बात नही है मजदूरी की राशि ना मिलना पूरे प्रदेश के यही आलम है आपको बता दे जब से विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है और सत्ता परिवर्तन के बाद अब तक लगभग 4 महीने बीतने को है और इन चार महीने में पूरे प्रदेश में करोड़ों अरबों का काम मनरेगा के तहत कार्य हुआ है जिसका मजदूरी भुगतान अब तक नही हुआ
दिसंबर माह से मनरेगा मजदूरी भुगतान लंबित है। पिछले चार माह से मनरेगा मजदूरी का भुगतान पाने मजदूर इस कार्यलय भटक रहे हैं। मगर शासन से राशि आबंटित नहीं हो पाने के कारण मायूस होकर लौट रहे हालाकि उन्हें अधिकारी यह दिलासा जरूर दे रहे है की जल्द से जल्द राशि का आबंटन हो जायेगा लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में मनरेगा का मजदूरी राशि आवंटन हो पाने की उम्मीद नजर नही आ रही है।

मनरेगा की मजदूरी ही नही सामग्री की भी राशि लटका ?

दिसंबर माह से लेकर अब तक 4 महीने होने को है ग्राम पंचायतो को मनरेगा से अधिक काम मिला है जिसमे सिर्फ मनरेगा मजदूरी ही नहीं बल्कि करोड़ों रूपये की सामग्री की राशि भी लटका पड़ा हुआ है एक एक पंचायतों के लाखो रूपये है ऐसे में कोई भी पंचायत आर्थिक रूप से काम कर नही पा रहे है अब तो लोकसभा चुनाव का आचार संहिता लागू हो चुका है अगर पुराने कार्यों की राशि चुनाव तक भुगतान नही करता तो पंचायत इतना कर्ज में डूबे है की अब उन्हे इतना क्षमता नही बचा है की और भी कर्ज लेकर निर्माण कार्य को पूरा कर पाए ऐसे में विकास की गति धीमी होने की उम्मीद जताया जा रहा है ।

मजदूरी सामग्री ही नही बल्कि मनरेगा कर्मचारियों को तनख्वाह नही मिला

आपको बता दे किसी भी विभाग में सबसे अहम भूमिका उस विभाग कर्मियों का होता है जिनके माध्यम से सभी काम सुचारू रूप से तय समय सीमा पर किया जाता है अगर उन्ही कर्मियों को भी सही समय पर पेमेंट नही मिले तो काम में रुचि घटना स्वाभाविक है आपको बता दे ऐसे ही मनरेगा विभाग की कर्मचारियों की हालत पस्त चल रहा है जिन्हे विगत कई महीने से तनख्वाह नही मिला है एक तरह से देखा जाय तो मनरेगा में मजदूरी , सामग्री की राशि से लेकर मनरेगा कर्मचारियों की तनख्वाह तक रुका हुआ है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है मनरेगा कर्मी कैसे कार्य करते होंगे जबकि उन्हें रोज अपने फील्ड में सुबह से शाम तक हो रहे विकास कार्यों की गति गुणवत्ता सभी की निगरानी करने अपने कार्य क्षेत्र में घूमना पड़ता है तनख्वाह ना मिलने से अपनी जेब की जमा पूंजी लगाकर अपनी ड्यूटी निभा रहे

विपक्ष इन मुद्दों को लेकर हावी न हो जाएं?

कहीं लोकसभा चुनाव में मनरेगा मजदूरी का लटका भुगतान सत्तारूढ़ दल को भारी न पड़ जाए महज कुछ महीने में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ जिसमे सत्ता में रहे कांग्रेस पार्टी को मात देते हुए भाजपा फिर से एक बार काबिज हो गया लेकिन जब से सत्ता में आई है डबल इंजन की सरकार कही जाने के बाद भी मनरेगा मजदूरी,सामग्री और कर्मचारियों की राशि भुगतान नही होना विपक्ष के पास ठोस मुद्दा का एक विकल्प बनता जा रहा और लोकसभा चुनाव का दौर भी चल रहा ऐसे में कही भाजपा को करारी चोट खानी ना पड़ जाए ?

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button