Uncategorized
दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत,उड़े परखच्चे दानसरा बाईपास के पास हुआ भीषण हादसा

सारंगढ़- दानसरा बाईपास के पास मंगलवार को दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज़ दूर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

सूत्रों के अनुसार, तेज रफ्तार में आ रही दोनों कारें आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर जाम लगे वाहनों को हटवाया गया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि वाहनों की रफ्तार कम होती तो हादसा टल सकता था।