BARAMKELACHHATTISGARHSARANGARH

गौ तस्करी का होगा बड़ा भंडाफोड़ भाग – 1

बरमकेला -विगत दिनों पीछे डोंगरीपाली पुलिस को गौ तस्करी में बड़ी सफलता मिली जहा लगभग 37 गाय एक कंटेनर में भरकर ले जाया जा रहा रहा था जिसमे 7 की मौत हो चुकी थी जिसकी खबर पुलिस के साथ स्थानीय कुछ नेताओं को भी मिला था जिसमे कड़ी मेहनत कर गाड़ी पकड़ने में सफलता मिली जिसमे कुल 3 आरोपी पुलिस विभाग ने बताया जिसमे दो आरोपी फरार चल रहे है वही एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा जिससे पूछ ताछ कर आगे की कार्यवाही चल रही है लेकिन इस मामले में कुछ तथ्य सुर्खियों में चल रहा पुलिस के बयान और एक स्थानीय पोर्टल में अलग अलग जानकारी निकल कर सामने आ रही है आखिर क्या राज है कितनी सच्चाई है इस मामले में ,इन सभी पहलुओं की जांच होना बेहद जरूरी है

गौ तस्करी का कौन है मास्टरमाइंड ?

अपको बता दे पुलिस के बताए अनुसार गाड़ी बिरनीपाली में पकड़ी गई जिसमे 3 आरोपी थी दो भाग निकले एक हाथ चढ़ा आखिर कौन था बताए अनुसार जिस आरोपी को पकड़ा गया है ओ हरियाणा का बताया जा रहा है अब सवाल यह उठता है की हरियाणा का व्यक्ति आखिर बरमकेला डोगरीपाली में क्या कर रहा था आखिर कौन है इसके पीछे , गौ तस्करी का मास्टरमाइंड आखिर कौन है ,कहा से गाड़ी लोड हुआ है और किसके कहने पे हुआ और इन तमाम तरह की तथ्य सामने आने अब भी बाकी है फिलहाल अभी जांच चल रही है आगे सभी पहलुओं से पर्दा उठ जायेगा

बरमकेला के समीप सभी मवेशियों को कंटेनर में भरा गया ?

सूत्र से मिली जानकारी अनुसार गौ तस्करी मामले में नाम न बताने और सामने ना आने के शर्त पर कुछ क्षेत्र के स्थानीय लोगो ने बताया की गौ तस्करी का सारा खेला बरमकेला गांव के समीप हुआ जहा सभी मवेशियों को कंटेनर में भरा गया सवाल अब यही उठता है की जब बरमकेला के किसी बेगची के समीप यह तस्करी का खेला हुआ है तो इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है की कही ना कही किसी स्थानीय मास्टरमाइंड इसके पीछे पर्दा में रहा हो सूत्र की माने तो कोई सरपंच को इसका पूरा मास्टरमाइंड बताया जा रहा है आखिर कौन है ओ सरपंच ,कहा का है ,ये सारे सवालों के जवाब अब सामने आने वाले है वही यह भी बताया जा रहा की लगभग 70 से 80 मवेशी थी हालाकी पुलिस ने जो पुष्टि की ओ 37 मवेशी की है फिलहाल अभी इस पूरे मामले की जांच चल रही है इतना तो साफ जाहिर होता है की मवेशी को बरमकेला क्षेत्र से भरा गया ,तो अंदाजा साफ लगाया जा सकता है की कोई गौ तस्कर बरमकेला से ही जुड़ा हुआ होगा फिलहाल पुलिस जांच कर रही अब देखना यह होगा कि कब तक इस मामले में सब पर्दा हटता है और कौन है गौ तस्कर उसका भी चेहरा सामने आता है

नोटजिस तरह से सारंगढ़ बिलाईगढ़ की पुलिस ने कार्यवाही की है ओ सराहनीय है लेकिन अब तक असल तस्कर का खुलासा नही हुआ है और मीडिया टीम को सूत्र से जो जानकारी मिल रही है उस आधार पर सभी पहलुओं को सामने लाया जा रहा है यह भाग 1 है उसके बाद खबर दर खबर इस नाम को भी उजागर किया जाएगा जो क्षेत्र में सुर्खिया बटोर रहा है तब तक के लिए बने रहे

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button