प्रकाश कम्प्यूटर ने पटवारी के फर्जी सील-सिग्नेचर का इस्तेमाल कर जारी किए आय,जाति और निवास प्रमाणपत्र

सारँगढ़ – क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय स्तर पर पटवारी की सील और हस्ताक्षर की फर्जी नकल कर निवास प्रमाण पत्र तैयार किया गया। यह प्रमाण पत्र सारँगढ़ कॉलेज मोड़ भोजपुर में दुकान प्रकाश कम्यूटर जेपी निराला द्वारा बनाया गया बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार,फर्जी प्रमाणपत्र का उपयोग सरकारी कार्यों में किया गया, जिसके बाद दस्तावेज़ की जांच में यह गड़बड़ी सामने आई। प्रमाणपत्र पर लगी सील और सिग्नेचर पटवारी के असली हस्ताक्षर से मेल नहीं खाते, जिससे धोखाधड़ी का मामला उजागर हो रहा,आखिर कितने पटवारीयो के फर्जी सील साइन लगाकर कितने लोगों को आय ,जाति, निवास पत्र जारी किया होगा ये जांच में खुलासा होने पर जानकारी होगा क्या इस तरह से फर्जी करने वाले प्रकाश कम्प्यूटर के ऊपर कार्यवाही होगी अब देखना यह होगा खबर चलने के बाद शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करती है