सारंगढ़ की बेटी ने बढ़ाया मान

रायपुर /सारंगढ़, 12 अगस्त 11 अगस्त 2024 को रायपुर में “आर के किड्स टैलेंट रनवे 2024” का आयोजन किया गया, जिसमें 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सामाजिक सेविका कविता सोनी और राकेश सोनी द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार और छत्तीसगढ़ के बच्चों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय स्तर की इस कार्यक्रम में सारंगढ़ की निष्का अनंत ने छत्तीसगढ़ी पोशाक पहन कर रैंप वॉक किया तथा ओडिसी नृत्य प्रस्तुत की। इस बच्ची का उम्र 6 वर्ष है तथा इतने कम उम्र में छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ने का काम कर रही है। निष्का अनंत सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव है, इंस्टाग्राम में 87k से भी अधिक इसके फॉलोअर्स हैं। सारंगढ़ की इस बेटी को लगातार छत्तीसगढ़ी मूवी में भी लगातार काम मिल रहा है। वही बात करें इनकी पढ़ाई लिखाई की तो यह बच्ची UKG में पढ़ती है तथा क्लास में भी प्रथम स्थान प्राप्त करती है।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा भारतीय सांस्कृतिक परिधानों में वॉक और भारतीय धर्म एवं संस्कृति से जुड़ी नृत्य प्रतियोगिताएं रहीं। बच्चों ने हारमोनियम और कैसियो जैसे वाद्य यंत्रों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन योगेश अग्रवाल, दर्शन सिंह, वनिता स्वर्णकार, अंशुमन जी, राकेश सोनी और कविता सोनी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के पहले भाग में योगेश अग्रवाल जी की उपस्थिति रही, जबकि दूसरे भाग में छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंक राम वर्मा , बृजमोहन अग्रवाल जी श्रीमती किरण सिंह , अशोक चंद्रवासिनी ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।
सारंगढ़ की बेटी ने मारी बाजी……
इस प्रतियोगिता में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की बेटी निष्का अनंत……. ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सारंगढ़ के साथ माता पिता का मान बढ़ाया वही नन्ही बेटी की बात करे तो उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी है और साथ ही वीर होम प्रोडक्शन को भी संचालित करते है उनकी बेटी बहुत ही कम उम्र में जी डांस और कला में रुचि रखती है जो लगातार काफी दिनों से संघर्ष कर रही थी और उसके छोटे ही उम्र में रायपुर में हुए प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया वही बेटी ने अपनी मेहनत का श्रेय अपने माता पिता के साथ तमाम फैंस को दिया है जिन्होंने उन्हें अमूल्य स्नेह और प्रेम दिया