सारंगढ़,पेंशन शाखा में भारी भ्र्ष्टाचार,संलिप्त है शाखा प्रभारी व ऑपरेटर?

सारंगढ़ – सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत पेंशन शाखा में पैसा के लालच में कम उम्र वालों का पेंशन बना दिया जा रहा है आपको बता दें एक 42वर्षीय महिला का पेंशन बना दिया गया है और वहीं महिला के पति रहतें हुए,पेंशन शाखा के कर्मचारियों द्वारा विधवा दिखाकर पेशन का बेजा लाभ दिला रहें है। वहीं पेंशन शाखा प्राभारी और ऑपरेटर के द्वारा इस प्रकार का भारी अनियमितता किया गया है सारंगढ़ जनपद में पेंशन शाखा का जांच किया जाय तो निश्चित ही काफी हद तक फर्जी पेंशन वालों का लम्बी लिस्ट देखा जा सकता है। सारंगढ़ जनपद पंचायत में पेंशन शाखा के द्वारा सरकार को लाखों का ठगी हर माह किया जा रहा है।
मृत व्यक्ति का पेंशन जारी
पेंशन शाखा प्रभारी का कारनामा देखिए कि 5 वर्ष हो गया जिस व्यक्ति की मृत्यु हो चूका है उनके नाम पर अभी भी पेंशन राशि दिया जा रहा है इन सबके पीछे शाखा प्रभारी का हाथ प्रतीत होता है क्योकि पेंशन शाखा प्रभारी एक जिम्मेदार पद पर बैठा है जिसके देख रेख से पूरा विभाग चलता है, और वहीं जिम्मेदार व्यक्ति भ्र्ष्टाचार करने में लगा हुआ है। वहीं जनपद पंचायत में पेंशन शाखा के चक्कर काटते हुए आय दिन देखने को मिलता रहता है। आप देख सकते है इस शाखा भ्रष्टाचार किस हद है। वहीं जीवित व्यक्ति पेंशन के चक्कर काट रहें है और मृत व्यक्ति को सबसे पहले पेंशन का बेजा लाभ मिल है