Uncategorized

कटंगपाली में चल रहा अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग

सारंगढ़। शासन- प्रशासन के तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखकर खनन माफियाओ के द्वारा अंधाधुंध तरीके से किया जा रहा है फ्लाईएश की डंफ

पानी भरे खदानों में डाली जा रही जहरीली राख ! न नियम न कायदा धड़ल्ले से डंफ हो रहा फ्लाईऐश

डंफ करते हुए

सारंगढ़। कटंगपाली में खुद गए खदानों में पानी भरा हुआ है इस अवसर का लाभ लेकर चंद पैसे कमाने की लालच में खनिज माफिया उसमें धड़ल्ले से जहरीली राख फ्लाई ऐश डाल रहे है। अमूमन पानी भरे खदानों को पाटने के लिए पर्यावरण विभाग और पंचायत से noc लेकर ngt के नियमानुसार फ्लाईऐश और मिट्टी का लेयर डाला जाता है लेकिन यहां धन कुबेर बनने की होड़ में लोग नियम कायदों की धज्जियाँ उड़ा रहे है। कटंगपाली में आपको बता दे खुदे खदान से खनिज तो निकाल लिया गया और अब गहरे गड्ढे के सड़क किनारे की खदान पर कई गाड़ियों में लगातार फलाई ऐश डंपिंग किया जा रहा है जिसमे किसी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है जबकि फ्लाई ऐश डालने के बाद मिट्टी का एक लेयर डालना फीर फ्लाई ऐश फिर मिट्टी इन नियमों को ध्यान में रखकर करना होता है लेकिन नियम से कोई सरोकार नही अपको बता दे हनुमान क्रेशर नाम का कोई व्यक्ति है जो राखड पाटने का काम करवा रहा और इसे डी बी पॉवर प्लांट से लाया जा रहा है इतना ही नही सड़क को भी पूरी तरह से खराब कर दिया क्षमता भार से अधिक की भारी वाहन घुस रहा जबकि आखिर खराब सड़क का कौन लेगा जिम्मेदार फलाई ऐश माफिया सड़क तक को खा गया

वही आवाजाही करने वाले राहगीरों को भी हो रहे भारी परेशानी

सड़क पर जगह जगह फलाई ऐश भर चुका है रास्ते में गुजरने वाले राजगीर सिर्फ आवाजाही में परेशान नहीं हो रहे बल्कि फ्लाई ऐश का धूल उड़कर आंख,नाक से अंदर जा रहा जिससे लोगो की स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ेगा फिलहाल पंचायत से भी बात किया गया है जिसमे पंचायत एनओसी देने की बात कर रहा लेकिन पंचायत एनओसी देकर आंख मूंद लिया गया जबकि उनकी जिम्मेदारी है की एनओसी दिया गया तो फलाई ऐश पटाने वाली सभी नियमों को भी पालन कराए ऐसे में ठेकेदार नियम को दरकिनार कर रहा उन पर कार्यवाही होनी चाहिए साथ ही noc देने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए और पंचायत को तो निसंकोच ध्यान देना चाहिए क्योंकि उसी का खुद नागरिक है और उस गांव का मुख्य फलाई ऐश का जहर का शिकार खुद उन्ही के हित प्रीत ,परजीना और ग्रामीण होगे

जिला प्रशासन से भले ही ले रहे परमिशन लेकिन नियम की उड़ा रहे धज्जिया

बताया जा रहा है की दो से तीन स्थानों के लिए परमिशन लेने की बात कही जा रही जूसमे से नवघट्ठा मार्ग का परमिशन ले लिया गया बताया जा रहा है लेकिन परमिशन के साथ जिस नियम का पालन करना हैँ उसे दरकिनार करते नजर आ रहे हैँ जिला प्रशासन को अनुमति के साथ पाट रहे खदानों की भी निगरानी करने की आवश्यकता नजर आ रही हैँ जिला प्रशासन की सुध ना लेने की वजह से बिचौलिया जैसे तैसे कर गड्ढे भर दे रहे हैँ अब देखना यह हैँ की समाचार प्रकाशित के बाद प्रशासन संज्ञान लेता है या फिर गाड़ी चल रही चलने दो की तर्ज पर रह जाता हैँ

जांच कर कार्यवाही जरूर होगी पर्यावरण अधिकारी

वही जब इस संबध में पर्यावरण के अधिकारी को अवगत कराया गया तो साफ तौर पर उनका कहना है की ऐसा नियम को दरकिनार नहीं किया जा सकता इसका जांच किया जाएगा और कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी और अर्थदंड में लगाया जाएगा

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button