HIND AQUA पानी पाउच से उपभोक्ता रहे सावधान…सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान ?

सारंगढ़ – अगर आप प्यास से तड़प रहे हो अपनी प्यास बुझाने दूकान जाते है और खरीदकर पानी पीने की सोच रहे हो तो प्यासे रह जाना आपके लिए बेहतर होगा लेकिन HIND AQUA का पानी पाउच बिलकुल ना खरीदना नहीं तो प्यासे ही नहीं बल्कि बीमारियों से भी ग्रसित हो सकते है ? आपको बता दू सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र मे धड़ल्ले से hind aqua की पानी पाउच बिक रहा जिसमे ना तो मैन्युफैक्चर डेट हैँ और ना किसी प्रकार का कोई बैच नंबर इतना ही नहीं उपभोक्ता अधिकार या कहे किसी कस्टमर को जानकारी लेने के लिय कोई कस्टमर केयर नंबर अब आप अंदाजा लगा सकते है की पानी कितना शुद्ध होगा या घटिया क्योंकि पानी पाउच मे कितने दिनों तक के लिए पीने योग्य है इसका कोई तय तिथि तक नहीं, और बिना बैच नंबर का मार्केट मे सेल जारी हैँ ?

HIND AQUA रायपुर छत्तीसगढ़ पता के नाम पर गुमराह ?
आपको बता दे हिन्द पानी पाउच में किसी प्रकार का कोई टोल फ्री नम्बर नही पता के नाम पर सिर्फ रायपुर छत्तीसगढ़ इतना लिखा हैँ आप फिर से एक बार अंदाजा लगा सकते हैँ की रायपुर राजधानी शहर मे बिना कोई एड्रेस के रिश्तेदार घर नहीं पहुंच पाते तो HIND AQUA तो मिस्टर इण्डिया हैँ हालाँकि पानी पाउच मे बकायदा fssai नंबर, iso नंबर, सर्टिफाइट नंबर सब कुछ लिखा हैँ हो सकता है जिस तरह से पानी पाउच मे कई मुख्य बिन्दुओ से गुमराह किया गया हो सकता हैँ ये fssai, iso जैसे नंबर भी फर्जी हो सकता हैँ isi मार्क तक नहीं
ये तो अब आगे जाँच मे ही सामने आ पायेगा

सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे फर्जी और घटिया पानी पाउच,अधिकारी अनजान
आमजन लोगो के लिय पानी कितना जरूरी हैँ ये आप सब भली भाति जानते र है जल ही जीवन हैँ लेकिन उसी जीवन से hind aqua पानी कंपनी लोग के स्वास्थ्य से खूब खेलवाड़ कर रहा और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की फ़ूड एन्ड सेफ्टी, जल संसाधन विभाग अनजान बना बैठा हैँ ऐसे मामले मे तत्काल विभाग को संज्ञान लेने की जरुरत है