देवेंद्र यादव के गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

निष्पक्ष जांच और कांग्रेस जन की रिहाई की मांग -कांग्रेस कमिटी
सारँगढ़ –भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश कांग्रेस खेमे में खलबली मच गयी वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन कर रही है उसी कड़ी में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले भारत माता चौका में जिला स्तरीय एक दिवसीय कांग्रेस जनो ने घंटो बारिश के बीच बैठकर विरोध प्रदर्शन किया कांग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद पी आर खूंटे ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा कहा बलौदाबाजार अग्नि कांड सिर्फ भाजपा का षड्यंत्र है हमेशा भाजपा ने जाति समप्रदयिक हिंसा भड़काया है और देश और प्रदेश को आग में झोखा है आज कई घर से बेघर है साय सरकार जानबूझकर कांग्रेस नेताओ को टारगेट कर जेल भेजने का काम कर रही आगे कहा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिये कई हथकंडे अपना रही है जबरन निर्दोष लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज कर प्रताड़ित कर रही है भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सतनामी भाइयो के आंदोलन में शामिल हुये है क्या गलत किया वो भी भीड़ में बैठे थे कही पर मंचशीन नही हुए और तो और सम्बोधन भी नही किया तो उसके ऊपर एफआईआर करना कहा तक मुनासिफ है कोई एक सबूत लाये बिना किसी साक्ष्य के संगीन धारा लगाना कहा तक उचित है आगे खूंटे ने कहा केंद्र सरकार का जाने का समय आ गया है मोदी सरकार जल्द ही ध्वस्त हो जाएगा गठबंधन की सरकार अब नही चलने वाली आगामी दिने में कई राज्यों में चुनाव है जिसमे इनका गठबंधन नही चलने वाला है लोकसभा का फिर से चुनाव होना तय है

भाषण देते वक्त खूंटे का जुबान फिसला और कह दिया केंद्रीय गृह मंत्री को छत्तीसगढ़ी भाषा मे कुकर ,,अमित शाह गृह मंत्री का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ में नक्सल वाद को लेकर दौरे पर है और इसको लेकर पी आर खूंटे ने कहा केंद्र में मोदी की सरकार है और शुरू से छत्तीसगढ़ में नक्सल वाद खात्मा करने की बात कर रहे थे और हालात को सुधार नही पाए तभी गृह मंत्री को कुकर जैसे छत्तीसगढ़ में घूमने की बात कही साथ ही कहा जिला बदर वाले आदमी आज देश का गृह मंत्री बना हुआ है ये बहुत बड़ी दुर्भाग्य की बात है
राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन जिसमे उल्लेखनीय बलौदाबाजार प्रकरण में निष्पक्ष जांच एवम गिरफ्तारी कांग्रेस जनो की रिहाई मांग किया है बलौदाबाजार में हिंसा के बाद आगजनी राज्य की भाजपा की नाकामी है सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिये दुर्भावना से कर कर रही है जिस तरह से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव तथा युवा कांग्रेस एन .एस .यू .आई के जिलाध्यक्ष सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर विभिन्न धाराओं में एफ.आई .आर कर गिरफ्तारी की जा रही है कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है
विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए – सारँगढ़ विधायक श्रीमती उतरी गणपत जांगड़े, बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे,अरुण मालाकार, श्रीमती पद्मा घनस्याम मनहर, गणपत जांगड़े ,संजय दुबे, पुरूषोत्तम साहू, विष्णु चंद्रा, अजय बंजारे, विनोद भारद्वाज, राकेश पटेल, शंकर चौहान, रोहित महिलाने,शुभम बाजपेयी,रमेश खूंटे, कु.सरिता मल्होत्रा, कु. लता जाटवर, अभिषेक शर्मा, अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे