सत्ता जाने के बाद कांग्रेस नेता पूर्व सांसद पीआर खूँटे स्वयं कुकुर-बिलाई की तरह हो गये है- हरिनाथ खूँटे प्रदेश मंत्री

सारंगढ़-बिलाईगढ़। बलौदाबाज़ार ज़िला कार्यालय आगजनी मामले में गिरफ़्तार कांग्रेस के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के रिहाई के लिए कांग्रेस के ज़िला स्तरीय धरना प्रदर्शन में पहुँचे विलोपित सारंगढ़ संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद पीआर खुटे ने धरना स्थल के मंच से एवम् मीडिया के सामने देश के गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री आज कुकुर-बिलई की तरह घूम रहे है।

इसी टिपण्णी पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से कड़ी आपत्ति आई है। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री व सारंगढ़ विधानसभा के युवा तुर्क हरिनाथ खूँटे ने कांग्रेस ज़िला प्रभारी के बयान पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि श्री पीआर खुटे भाजपा से निकाले जाने के बाद कुकुर बिलई की तरह उनकी हालत हो गई है, पाँच साल कांग्रेस सत्ता में थी वहाँ भी पीआर खुटे को कोई पूछने वाला नहीं था,विश्व के सबसे बड़े नेता एवम् देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के लिये ऐसा ओछी बयानबाजी अमर्यादित है,सस्ती लोकप्रियता पाने के पीआर खूँटे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है, मंच से बड़ी-बड़ी बात करके कांग्रेस अपनी नाकामी नहीं छिपा सकती।

उन्होंने आगे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश से नक्सलवाद को पूर्णतः समाप्त करने के लिए संकल्पित है इसी तारतम्य में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का प्रदेश में प्रवास हुआ है। प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार चहुँमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है,विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, आने वाला नगरीय निकाय एवम् त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी प्रदेश की जनता भाजपा को जितायेगी।