आर एस एम हॉस्पिटल बंधापाली में मरीज लाओ पैसा कमाओ और हॉस्पिटल को भी कमवाओ

आयुष्मान कार्ड धांधली को लेकर होगी वित्त मंत्री ओपी चौधरी से शिकायत
एक मरीज का मिलेगा 1000 से 2000 हजार ,आयुष्मान कार्ड से हो रहा बढ़ा धांधली?
सारँगढ़- आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में हो रहा इलाज सरकार गरीब लोगो के लिए आयुष्मान कार्ड की योजना से लाभ आम जनता को कम हॉस्पिटल को ज्यादा फायदा मिल रहा आयुष्मान कार्ड में इलाज के नाम पर हो रही हाई लेवल की धांधली जहा सरकार के पैसे हॉस्पिटल वाले इलाज के नाम खूब खेला कर रहे और कैसे सरकार की जेब से लूटा जाए उसके लिए नित नए तरकीब चला रहे ऐसा ही एक ताजा तरीन मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का है जहा आयुष्मान कार्ड पर काली कमाई खूब कर रहे आपको बता दे सारँगढ़ जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बंधापाली में आर एस एम बंधापली हॉस्पिटल संचालित है आयुष्मान कार्ड में इलाज को लेकर खूब सुर्खिया बटोर रही है सरकार की योजना से अपनी निजी पैसा कमाने का जरिया बना लिया है अपको बता दे मीडिया की टीम हॉस्पिटल के समीप से गुजर रही थी तभी कुछ मरीज जिनके हाथ सुई और बोतल चढ़ने वाली निडिल लगा हुआ था उनसे पूछने पर पता चला की मरीज आयुष्मान कार्ड से भर्ती मरीज है जो बाहर शौच के लिए गए थे वही मरीजों ने आगे जानकारी में बताया की हॉस्पिटल द्वारा ग्रामीण अंचल में एजेंट रखा गया है जो अपने रिश्तेदार या गांव गांव जाकर लोगों से बात चीत करती है और उनसे समस्या पूछा जाता है फिर उन्हे कहते है कि आपका सारा इलाज मुक्त में हो जायेगा हमारे साथ चलिए और उनसे कुछ दस्तावेज भी लेते है जिनमे आयुष्मान कार्ड रहता है फिर उसके बाद एजेंट आर एस एम बंधापली हॉस्पिटल का प्रचार प्रसार कर भोले भाले लोगो को इलाज के लिए लेकर आते है और उनका इलाज करवाते है बिना परिजन के भर्ती कर चले जाते है?
एजेंट लाता है मरीज मिलते है कमीशन और हॉस्पिटल कमाता है आयुष्मान से काली कमाई
अपको बता दे मरीज ने बताया की ओ खुद से नही आए एजेंट के माध्यम से चल कर आए है जिनका मुफ्त में इलाज होगा वही मरीज ने बताया की जिनका हाथ,पैर,घुटने,में दर्द होता है या फिर कोई अन्य सब का इलाज आयुष्मान से होता कहते लाया जाता है जिस मरीज से हमारी बात चीत हुआ उनका भी ऐसा ही हाल था आपके बता दे उन्हे लेने तक के लिए गाड़ी भेजी जाती है और उन्हे डिस्चार्ज के बाद घर तक पहुचाया जाता है और साथ ही मरीज ने बताया की एजेंट को एक मरीज के पीछे 1000 से 2000 हजार तक दिया जाता है इतना ही नहीं जितना ज्यादा आयुष्मान से पैसे उतना ज्यादा कमीशन एजेंट को दिया जाता है अब जरा सोचिए हॉस्पिटल आयुष्मान के पैसे से इलाज भी करता है ,उनके लिए गाड़ी भी देता है साथ हो एजेंट तक के लिए पैसे देते है तो आखिर हॉस्पिटल कितना काली कमाई करता होगा इस तरह से कार्य कर साफ जाहिर हो रहा है हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड से मरीज को भर्ती कर उससे खून पैसा सरकार से लूट रही और यही काम आर एस एम हॉस्पिटल बंधापली कर रहा और मरीज को लगभग 6 दिन तक रखते है और नॉर्मल मरीज का लगभग 10000 तक काटा जाता है इतना ही नही मरीज के हिसाब से 20 से 30 ,40 तक भी काटे जाते है
भर्ती मरीज बाहर घूम रहे हॉस्पिटल प्रबंधन की घोर लापरवाही
अपको बता दे भर्ती मरीज रोज बाहर आकर हॉस्पिटल से दूर शौच करने जाता है बाहर में बैठा रहता है ,घूमता फिरता है फिर समय में जाकर लेट जाता और सुबह शाम इनका नाम मात्र इलाज किया जाता इस तरह की घोर लापरवाही आर एस एम हॉस्पिटल बंधापाली में चल रहा अगर किसी मरीज के साथ कुछ अनहोनी घटना घट जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन हैं,क्या आर एस एम हॉस्पिटल जिम्मेदारी और इतना नही एजेंट के भरोसे हो जाते है मरीज भर्ती कोई परिजन नहीं आप अंदाजा लगा सकते है मरीज कितना बीमार होगा जिनका कोई परिजन नहीं,भला चंगा होकर बाहर मुख्य सड़क पर घूमते रहते है ऐसे हॉस्पिटल पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और आयुष्मान से भर्ती मरीजों की सुक्ष्म जांच करनी चाहिए ताकि ऐसे हॉस्पिटल जो आयुष्मान कार्ड पर धांधली कर रही उस पर अंकुश लगाया जा सके जनहित और सरकार हित में यह समाचार बनाया गया है जिसमे आयुष्मान कार्ड में हो रहे धांधली पर अंकुश लगाया जाए और सरकार के पैसे का दुरुपयोग और काली कमाई पर अंकुश लगाया जा सके ?
कलेक्टर ने नर्सिंग होम एवं आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग में गड़बड़ी पर निगरानी रखने दिए है कड़े निर्देश
अपको बता दे विगत 23 अगस्त को कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक रखी थी जिसमे साफ तौर पर नर्सिंग होम और आयुष्मान कार्ड में हो रहे गड़बडी को लेकर साफ निर्देश दिया था जिसकी निगरानी करने स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदारी है कही न कही विभागीय तौर पर आयुष्मान कार्ड में हो रही धांधली और गड़बडी की भनक आलाधिकारियों को भी लग चुका था लेकिन अब तक हाथ नहीं लगे थे लेकिन इस बार बंधापाली आर एस एस हॉस्पिटल में चल रहे धांधली का खुलासा मरीजों से ही मिल जायेगा जिसमे वीडियो भी बकायदा सुरक्षित है जिसमे मरीज ने साफ तौर पर बताया की एजेंट लाते है ,उन्हे पैसे दिया जाता है ,हमे 6 दिन रुकने को कहते है सारा खेला आयुष्मान पर चल रहा जिसमे हॉस्पिटल मरीज के इलाज के नाम पर खूब शासन को लूट रहा अब देखना यह होगा कि ऐसे संवेदन शील मामले में कलेक्टर ने खुद निर्देश दिया अब क्या संज्ञान के साथ कार्यवाही की जाती है
Rsm हॉस्पिटल की वित्त मंत्री ओपी चौधरी से होगी शिकायत
वित मंत्री ओपी चौधरी भी जिला पंचायत संसाधन विभाग का लोकर्पण करने सारंगढ़ पहुंच रहे है उनसे भी आर एस एस हॉस्पिटल में हो रहे आयुष्मान कार्ड धांधली को लेकर होगी लिखित शिकायत