सांस्कृतिक रंग में रंगेगा हिर्री,होगा भव्य डांस मुकाबला आज शाम

हिर्री में आज शाम होगा भव्य डांस प्रतियोगिता
हिर्री। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति हिर्री के तत्वावधान में आज शाम गाँव में सांस्कृतिक माहौल रंगारंग होने जा रहा है। परंपरा और आधुनिकता के संगम से सजे इस अवसर पर भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी ग्रामीणों और आस-पास के क्षेत्रों में प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

समिति से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या समय मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा। इसके पश्चात मंच पर रंगारंग डांस प्रस्तुतियां होंगी। प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर युवा वर्ग तक बड़ी संख्या में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। खास बात यह है कि प्रतियोगिता में पारंपरिक लोकनृत्य से लेकर आधुनिक फिल्मी और फ्यूजन डांस तक की झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी।
आयोजन की विशेषताएं
क्षेत्र के दर्जनों प्रतिभागी मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
निर्णायक मंडल में स्थानीय कला क्षेत्र से जुड़े जानकार लोग शामिल होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भक्ति संध्या का भी आयोजन होगा।
समिति ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणमान्य जनप्रतिनिधि व समाजसेवी होंगे, जो प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे। प्रतियोगिता का मकसद न सिर्फ़ मनोरंजन है, बल्कि गाँव के युवाओं और बच्चों की प्रतिभा को मंच देना भी है।
गाँव के बुजुर्गों का कहना है कि ऐसे आयोजन से समाज में एकजुटता आती है और नई पीढ़ी अपनी कला और संस्कृति से जुड़ी रहती है। वहीं युवाओं में भी इस प्रतियोगिता को लेकर जोश देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, रोशनी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। ग्रामीणों का मानना है कि आज शाम हिर्री में मनोरंजन और कला का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।