01 अक्टूबर को हिर्री थिरकेगा – भव्य डांस प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी

हिर्री ग्राम में नवरात्रि पर्व पर भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन
हिर्री। नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर इस वर्ष भी सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति, हिर्री के तत्वावधान में भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्र के अनेक सम्माननीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी विशेष रूप से शामिल होंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे –
श्रीमती उत्तरी जनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़
श्रीमती तुलसी विजय बसंत (पूर्व सभापति, जिला पंचायत रायगढ़)
विशिष्ट अतिथियों में शामिल होंगे –
श्री रणधीर जोल्हे (C.A हिर्री )
श्री मुकेश जोल्हे (पत्रकार)
श्रीमती लक्ष्मी चिमनलाल जोल्हे (सरपंच, ग्राम पंचायत हिर्री)
श्रीमती सरिता प्रणय सिंह वारे (सभापति, ज.पं. सारंगढ़)
श्री चैतन जांगड़े (मंडल अध्यक्ष, गोइम कांग्रेस कमेटी)
श्री प्रशांत सिंह वारे (युवा समाजसेवी एवं ठेकेदार, पिण्डरी)
श्री डॉ. के.पी. वारे (वारे चिकित्सालय, हिर्री)
श्री डिकेश खुंटे (युवा समाजसेवी, हिर्री)
श्री संतोष जांगड़े (युवा समाजसेवी, बरतुंगा बरभांठा)
श्री दिनदयाल महिलाले (बरतुंगा)
श्री रोहित कुमार डेंजारे (गुहेली)
श्री टिकेश्वर सोनी
श्री हिरालाल जोल्हे
श्री विलशन जोल्हे (उपसरपंच, ग्राम पंचायत हिर्री)
नवरात्रि के शुभ पर्व पर आयोजित होने वाला यह सांस्कृतिक आयोजन ग्रामवासियों और आसपास के क्षेत्रों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखना है।
हिर्री ग्राम का यह आयोजन नवरात्रि पर्व की गरिमा को और अधिक भव्य बनाने वाला साबित होगा।