3 कलेक्टर बदल चुका डीएमएफ की राशि लंबित, नए कलेक्टर साहू से उम्मीद भरी आस लगा रहे पंचायत

सारंगढ़:- बिलाईगढ़ जिला में लगभग दो से तीन कलेक्टर बदल चुका लेकिन किसी ने डीएमएफ की लंबित राशि पर हस्ताक्षर नही किया एक हस्ताक्षर 51 ग्राम पंचायत का कर्ज से दबे बोझ उतार सकता है लेकिन पता नहीं ओ भाग्यशाली कलेक्टर कौन होगा ना जाने किसकी कलम की स्याही पंचायतों का बोझ उतरेगा आपको बता दे नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ निर्माण हुआ उसके बाद से धीरे धीरे कार्य रायगढ़ और बलौदाबाजार से हटकर सारंगढ़ बिलाईगढ मुख्यालय दफ्तर से होना शुरू हो गया कई विभाग जिले में सुचारू रूप संचालित है लेकिन विकास कार्यों का भंडारण माने जाने वाला ग्राम पंचायत कई मामलों में अछूता नजर आ रहा आपको बता दे विगत कई महीने हो चुके लगभग 51 ग्राम पंचायत ऐसे है जिन्हेंने डीएमएफ से स्वीकृति राशि को पूर्ण कर सारे कागजी कार्य पूर्ण हो चूके बस राशि आबंटन करने की प्रक्रिया पर जाकर ऐसा लटका हुआ है की जैसे फाइल किसी बंद अंधेरे कमरे में पड़ा हुआ हो और पंचायत दर दर कर्ज से भटक रहा आज पंचायतों की हालत ऐसा हो गया है की सिर्फ ब्याज और कमीशन देने के लिए बने है डीएमएफ की राशि लटका हुआ कई महीने बीत गए फाइल में दबा पड़ा हुआ है विगत कुछ महीने में 3 कलेक्टर बदल चुका लेकिन फाइल बाहर नही आया। आपको बता दे सूत्र यह कहते है की कई बार फाइल कलेक्टर के टेबल पर पहुंच चुका लेकिन जैसे पहुंचता है वैसे ही बिना खुले वापिस हो जाता मानो जैसे कोई पार्सल हो ना जाने ऐसा क्या कारण है की डीएमएफ की फाइल बस दराज से टेबल और टेबल से दराज हो रहा इस मुद्दे को लेकर पंचायत भी कई बार सरकारी दफ्तर के चक्कर काट चुके लेकिन अब तक सिर्फ उन्हें आश्वाशन ही दिया जा रहा और ऐसे ही करते महीनो बीत रहा और लगातार एक कलेक्टर से दूसरा और दूसरा से तीसरा होता जा रहा इस बार सरपंचों ने कलेक्टर साहू सर से काफी उम्मीद भरा नजरो से देख रहे है