Uncategorized
सतनामी विकास परिषद का चुनाव,मतदान प्रतिशत पर टिकी नज़र

सतनामी विकास परिषद का चुनाव मोहर भाठा स्थित सतनाम भवन में शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने अधिकार का उपयोग करने पहुँचे। परिषद के चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

चुनाव समिति के अनुसार अब तक लगभग 23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जबकि देर शाम तक और बढ़ने की संभावना है। मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और चुनाव अधिकारी लगातार मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।

स्थानीय समाजजनों का मानना है कि इस बार का चुनाव परिषद के भविष्य की दिशा तय करेगा। परिणाम आने के बाद नई कार्यकारिणी से समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने की उम्मीद जताई जा रही है।