Uncategorized
हिर्री में भीषण सड़क हादसा – टेम्पो को बचाने बोलेरो खेत में पलटी, महिला की मौत, कई घायल

सारंगढ़। सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे हिर्री गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो वाहन टेम्पो को बचाने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खेत में पलट गया। बोलेरो में करीब 11 से 12 लोग सवार थे।

हादसे में मौके पर ही एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।