Uncategorized
Sim card फर्जीवाड़ा FIR 419, 420 के बाद भी सत्यम मोबाइल एजेंट बलराम देवांगन गिरफ्त से बाहर?

सारंगढ़- शहर में साइबर सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए सत्यम मोबाइल एजेंट बलराम देवांगन ने एक ही व्यक्ति के नाम पर दर्जनों सिम कार्ड बेच डाले। यह खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सूत्रों के मुताबिक,आरोपी दुकानदार ने फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर मोबाइल नंबर जारी किए, जो साइबर अपराधियों के हाथों तक पहुँच सकते हैं। यह गंभीर लापरवाही न केवल टेलीकॉम नियमों की खुली धज्जियां उड़ाती है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।




जब इतने बड़े पैमाने पर फर्जी सिम का कारोबार सामने आ चुका है,तो गिरफ्तारी में देर क्यों?
अब देखना यह है कि पुलिस कब तक इस मामले में कार्रवाई करती है,या फिर यह केस भी फाइलों में दबकर रह जाएगा