Uncategorized

चना घोटाला: PDS दुकान संचालक उत्तम पटेल ने गटका सैकडो किलो चना

सारंगढ़ – शासकीय राशन दुकान में चना वितरण को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। जहां सैकडो किलो चना सेल्समैन खा गया और हितग्राहियों को पता तक नहीं चला ऐसा ही एक मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत दबगांव का है ग्रामीणों को गुमराह कर PDS दुकान संचालक ने हेराफेरी करते हुए चना वितरण में गड़बड़ी की है। हितग्राहियों को तय मात्रा से कम चना दिया गया, जबकि रिकॉर्ड में पूरा वितरण दिखाया गया है।

इस घोटाले की जानकारी ग्रामीणों को नहीं हुई, क्योंकि हर बार कहते थे कि चना नहीं आया है आएगा तो दिया जाएगा कहकर गुमराह कर दिया गया और जब चना आया तो कई क्वींटल चना उत्तम पटेल विक्रेता गटक गया फिलहाल 8 महीनों के अन्दर में कई महीने के बीच का चना गायब कर दिया गया है यहां तक कि विभाग तक को भी पता नहीं चला लेकिन जब जांच होगी तो बड़ा खुलासा होगा अब देखना होगा कि ऐसे मामले में खाद्य विभाग क्या कुछ कार्यवाही करता है

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button