सारंगढ़ मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना से आज 218 जोड़ियों की हुई शादी

Sarangarh – सारंगढ बिलाईगढ़ जिले में आज हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह जिसमे जिले के 218 जोड़ियों की शादी कराई गई यह कार्यक्रम महिला बाल विकास परियोजना द्वारा कराई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए और 218 नावदम्पतिय जीवन में प्रवेश करने वाले वर वधु को बधाई और शुभकामनाये दिया साथ ही सभी जोड़ियों को शासन से निलने वाली सहायता राशि उसे चेक के माध्यम से प्रदान किया गया और इस योजना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि दहेज प्रथा खत्म हो इसके लिये इस योजना को संचालित किया गया और निरन्तर जारी है आप सबने आगे आकर दहेज प्रथा को नकारा है ये आगे आप सब के लिए एक नया संदेश देगे

वही इस योजना में सरकार प्रत्येक जोड़ी को 50 हजार राशि की सहायता करती है जिसमे 35 हजार रुपये कन्या की खाते में दो दिन के भीतर डाली जाएगी औऱ बाकी 15 हजार रुपये वर वधु की वेश भूषा सिंगार के सामग्री और साथ ही भोजन, और कार्यक्रम संपन्न कराने में व्यवस्था पर हुई खर्च पर लिया जाता है