सारंगढ़ जनपद के दो सचिव जनपद के एक अधिकारी को खूब दे रहे भद्दी भद्दी गाली।

सारंगढ़ – सारँगढ़ जनपद क्षेत्र के दो ऐसे पंचायत सचिव की बातों को सुनकर अधिकारी और उच्च अधिकारी दंग रह जाएंगे सचिव साहब की अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा पार हो चुका है ड्यूटी समय मे सचिव साहब सारँगढ़ मयखाने में जाम छलकाते नजर आए है जाम चढ़ते ही सचिव साहब उद्बोधन करते है जिसमे सारँगढ़ जनपद के एक अधिकारी के ऊपर हजारों रुपये के घुस देने और उनपर खराब से खराब शब्दो का टिप्पणी करते है नजर आ रहे है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे।
दो पंचायत सचिव के क्यों बिगड़े बोल –
सूत्र..बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत में बिल भुगतान के लिए जनपद अधिकारीयो को परसेंट का चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है सचिव साहब ने तो बखूबी हजारों रूपये का चढ़ावा देने पहुचे थे,लेकिन अधिकारी चढ़ावा को कैश मे ना लेकर चेक पर लिया, उसके बाद भी अधिकारी चेक काटना भूल गये महीने बीत गए किंतु आज तक बिल पास नही हुआ, जिससे आक्रोशित दो सचिव साहब ने मयखाने में अधिकारी पर गंदी गंदी गालियों की बरसात कर दी। गालियां सुनने की स्थिति मे नहीं है अब जरा सोचिये पंचायत के सचिव अपने हीं जनपद अधिकारी पर गालियां जैसे अशोभनीय टिप्पड़ी कर रहा है जिसका वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे माँ बहन से लेकर खुद अधिकारी पर भद्दी टिप्पड़ी कर रहे और बाकायदा जनपद के अधिकारी को कुछ वसूली के कॉल रिकॉर्ड वीडियो रिकॉर्डिंग, जैसे बाते कर रहे है और उसको भी वाइरल करनें और शिकायत जैसी बाते कर रहे अब देखना यह होगा की ऐसे सचिव पर अधिकारी क्या संज्ञान लेते है भाग दो मे नाम और वीडियो उजागर किया जायेगा।