जिला प्रशासन के नाक के नीचे बन गया फर्जी राशन कार्ड ?

राशनकार्ड हैकर की ऊपर कब होगी कार्यवाही ?
सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में क्या नही हो सकता ? ये एक ऐसा जिला है जहा सब कुछ संभव है ,भ्रष्टाचार ,ठगी,हैकिंग क्या नहीं किया जा सकता हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि विगत 13 /9 / 2024 तारीख को सूत्र से मिली जानकारी अनुसार पता चलता है की किसी ने राशन कार्ड आई डी हैक कर लिया और बना दिया 50 से अधिक राशन कार्ड क्या है पूरा मामला आपको बताते है सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में सारंगढ़ जनपद पंचायत के नागरिकों के लिए राशन कार्ड बनाने का आई डी पावर जनपद पंचायत के सीईओ संजू पटेल को दिया गया और ऑपरेटर के रूप में कुलदीप ,बताया जाता है की जब भी राशन कार्ड बनाना होता है सीईओ पटेल अपनी आईडी पोर्टल खोलकर OTP ऑपरेटर को दिया जाता है और सीईओ की देख रेख और अनुशंसा से राशन कार्ड बनाया जाता है रोज की तरह काम चल रहा था फिर अचानक 13 तारीख को शाम होते ही पता चलता है की जनपद पंचायत सारंगढ़ में महज 15 से 17 राशन कार्ड ऑपरेटर के द्वारा बनाया गया था लेकिन शाम होते ही लगभग 50 से अधिक राशन कार्ड बन गया
जनपद से नहीं बना राशन कार्ड तो कहा से बना कौन है मास्टरमाइंड ?
नियम अनुसार बताया जा रहा है की राशन कार्ड सिर्फ जनपद से बनाया जाता है तो आखिर 13 तारीख को 50 से अधिक राशन कार्ड कहा से बना और कौन बनाया और कौन है इसके पीछे का मास्टरमाइंड,आखिर जनपद की आई डी की OTP किसी दूसरे को कैसे मिला और किसने दिया और कहा से दिया गया ये सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है की आखिर इस पूरे मामले में कौन कौन है जैसे ही इसकी भनक जनपद सीईओ को लगी तो उन्होंने भी इसकी जांच कराने के कदम उठाया गया और कुछ दिन बात सूत्र से पता चलता है की जितना भी राशन कार्ड बाहर से बने है सबको काट दिया गया और जांच जारी
जनपद सीईओ संजू पटेल की राशन कार्ड आई डी हैक या कोई और माजरा जांच में होगा खुलासा?
अपको बता दे जैसे ही इस संबंध में जानकारी मिला जनपद पंचायत सीईओ संजू पटेल से जानकारी दूरभाष के माध्यम से लिया गया तो जनपद सीईओ का कहना है मेरा आई डी किसी ने हैक कर लिया है और हैक कर फर्जी राशन कार्ड बनाया गया जानकारी बताते हुए जांच की बात कही अब सवाल यह उठता है की आखिर कौन सारंगढ़ में इतना बड़ा हैकर जिन्होंने जनपद पंचायत सारंगढ़ सीईओ की राशन कार्ड आई डी हैक कर फर्जीवाड़ा किया ,या फिर मामला कुछ और तो नहीं खैर राशन कार्ड को काट दिया गया लेकिन अब तक विभाग के हाथो हैकर कहे या फर्जीवाड़ा 420 करने वाला मास्टरमाइंड पकड़ से बाहर है
जांच कर मास्टरमाइंड पर होनी चाहिए कड़ी कार्यवाही
अपको बता दे जिस तरह से यह घटना घटी उससे साफ तौर पर कहा जा सकता है की सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में क्या नही हो सकता ,सब कुछ संभव है जिसका जीता जागता उदाहरण फर्जी राशन कार्ड है राशन कार्ड तो कट गया लेकिन असल मास्टरमाइंड जायेगा जेल या फिर मामला दब जायेगा ये सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि सारंगढ़ में सब कुछ संभव है सूत्र की माने तो 3 जगह से इसका तार जोड़कर देखा जा रहा है जनपद,तहसील,और जिला खाद्य शाखा अब देखना यह होगा कि जांच के बाद दोषी कहा से निकलता है सूत्र की माने तो जिला बैठे एक युवक भी राशन कार्ड बना देते है 2500 से 3000 हजार रूपये लेकर इस पूरे मामला में सूक्ष्म जांच करने की जरूरत है की आखिर कहा कहा से बन रहा कोई कहता सिर्फ जनपद में बनता है,तो कुछ सूत्र बताते है 2500 रूपये दो कलेक्टर परिसर से बन जायेगा ?