खबर का असर,SDM अनिकेत साहू ने दिया कॉलोनी निर्माण पर जांच के आदेश

शासकीय जमीन का है मामला

आप भी सोच रहे है चुरेला में प्लॉट खरीदने का तो हो जाए सावधान

सारंगढ़ – भू माफिया की चालाकी धरी की धरी रह गई कृषि भूमि को खरीदकर पहले निजी किया फिर शासकीय जमीन को अपनी निजी जमीन पर सम्मिलित किया और फिर शुरू कर दी कॉलोनी निर्माण की प्रक्रिया जिसकी खबर प्रमुखता से उठाया गया जिसको लेकर नए एसडीएम अनिकेत साहू ने प्रमुखता से संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिया गया आपको बता दे सूत्रों का कहना है की लगभग 20 से 30 डिसमिल जमीन शासकीय है और उस जमीन की कीमत भू माफिया ने तय किया है प्रत्येक डिसमिल 4 लाख रूपये जरा सोचिए अब भू माफिया शासकीय जमीन अगर कही 20 डिसमिल ही होता है तो 80 लाख रूपये शासकीय जमीन की कीमत है और 80 लाख किसके जेब में भू माफिया और दलाल की जेब में चला जायेगा जिसका सम्पूर्ण जांच करना बेहद जरूरी है अगर इस तरह की कब्जा पर अंकुश नही लगाया गया तो माफिया के हौसले बुलंद होते रहेंगे बल्कि शासकीय जमीन का ही नही बल्कि पूरी प्लॉट निर्माण किया जा रहा उस जमीन का संपूर्ण सिमकान करने की आवश्यकता नजर आ रहा है जनहित को देखते हुए आप भी जो जाए सावधान अगर कोई चूरेला में बन रहे कॉलोनी में मकान लेना या जमीन लेने की सोच रहे तो थोड़ा हो जाए सावधान कर ले पूरी तहकीकात कही ऐसा ना हो जोखिम उठाना पड़ जाए और हो जाए लाखो के नुकसान