Uncategorized

रेत माफिया के जेब में सारंगढ़ खनिज विभाग..?

गरीब किसान के ट्रैक्टर पर कार्यवाही और हाइवा को खुली छूट ?

जिला प्रेस क्लब,ने दिया ज्ञापन

खनिज विभाग का खुला संरक्षण में आधे दर्जन हाइवा रोज सारंगढ़ से गुजर सरायपाली पहुंच रहा ?

नदी से निकलता हुआ हाइवा

सारंगढ़ – बिलाईगढ़, 7 जुलाई 2024/कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर खनि अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन में खनिज एवम पुलिस विभाग के सयुंक्त दल द्वारा सरसीवा और कोसीर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। ग्राम पेंड्रावन में खनिज रेत के 04 तथा 01 ट्रैक्टर चूना पत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त पाया गया। इन 05 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना सरसीवा और 01 ट्रैक्टर को कोसीर थाना के सुपुर्दगी में दिया गया। इस प्रकार कुल 06 ट्रैक्टर की जप्ती की गई है।

यह कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवम् ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी।साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर के निर्देश पर की जायेगी। जांच टीम में दीपक पटेल अनुराग नंद सहित पुलिस कर्मी शामिल हुए।

अवैध रेत ट्रैक्टर पर कार्यवाही कर खानापूर्ति कर रही खनिज विभाग


ट्रेक्टरों पर कार्यवाही

अपको बता दे लगातार जिले के कई क्षेत्र में रेत परिवहन और खनिज संपदा जैसे अवैध कार्यों में खनिज विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है जो की सराहनीय है और इस तरह की कार्यवाही लगातार चलती रहनी चाहिए लेकिन क्या सिर्फ ट्रैक्टर पर कार्यवाही कर अपना पल्ला छाड़ ले रहे विभाग जिस निर्देश के साथ यह कार्यवाही होता है उन तमाम अधिकारियों तक सिघनपुर पासीद घाट पर लगातार अवैध रेत परिवहन जारी है लेकिन उनमें कोई कार्यवाही नहीं?आखिर वह किसके संरक्षण में चल रहा और कैसे जिला आलाधिकारी से लेकर खनिज अधिकारी की आंखे धुंधली पड़ रही विगत कुछ दिनो पीछे भी लगातार ग्रामीणों ने भी अधिकारियों को अवगत करवाया समाचार भी प्रकाशित किया गया लेकिन उसके बाद भी धड़ल्ले से चल रहे पोकलेन पर कोई कार्यवाही नही आखिर ये रिश्ता और माजरा क्या कहलाता है? आखिर दिन रात खुलेआम चल रहे पोकलेन पर क्यों कार्यवाही नही किया गया बल्कि 2 ,5 ट्रैक्टर जप्त कर अपनी जिम्मेदारी और फर्ज बखूबी निभा रहे विगत कुछ दिनो पीछे खनिज की सेंट्रल टीम और जिला टीम सिघनपुर पसीद घाट से कार्यवाही कर पोकलेन जप्त किया लेकिन हुआ क्या महज 1 महीने नही बीते उसके बाद वही पोकलेन 4 से 5 लाख रूपये का जुर्माना देकर छूट जाता है और छूटने के बाद सीधा फिर महानदी का सीना छन्नी करने नदी में उतार जाता है मानो जैसे जुर्माना पटाकर रेत के टेंडर ही रेत माफिया को मिल गया आपको बता दे राजस्थान का व्यक्ति सिघनपुर में रहकर रेत परिवहन को खुलेआम अंजाम देता है पोकलेन के साथ आधी दर्जन से ज्यादा हाइवा बेखौफ होकर सरायपाली महासमुन्द जिला तो सक्ति, जांजगीर चांपा जिला में परिवहन करता है और खनिज विभाग को सब पता रहते कोई कार्यवाही नहीं करता आखिर क्यों? क्या खनिज विभाग ने रेत माफिया को खुला संरक्षण दे रहा ? या फिर कृष्ण राजपूत ने नोटो का चढ़ावा देकर संरक्षण का हकदार बन रहा फिलहाल जो भी रहे लेकिन खनिज विभाग को जागने की जरूरत है ?

जिला प्रेस संघ ने कलेक्टर के नाम खनिज अधिकारी को अवैध रेती संचालन करने वाले माफिया के ऊपर कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन सौपा वही आपको बता दे ग्रामीण जनों ने लगातार अवैध परिवहन और सघन गली सड़क से भारी रेत से भरा वाहन गुजर रहा जिससे ग्रामीण दहशत में है और किसी अनहोनी घटना उन्हे सताया जा रहा जिसको लेकर ग्रामीण मीडिया टीम से भी लगातार शिकायत भेज रहे थे जनहित को देखते हुए प्रेस क्लब ने ज्ञापन सौंपकर रेती की अवैध परिवहन और संचालन पर अंकुश लगाने की मांग किया गया ।

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button