Uncategorized

मुख्य अतिथि देश के निर्माणकर्ता,सृजनकर्ता मजदूरों किसानो के हाथ से फीता काटकर पियाऊ का सुरुवात

युवा संकल्प ने श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य पर किया प्याऊ घर का शुभारंग

रायगढ़ :- गर्मी के बढ़ते प्रकोप से आम जनता की प्यास बुझाने के लिए युवा संकल्प के द्वारा बेहद ही सकारात्मक प्रयाश किया गया और मिनीमाता चौंक रायगढ़ के बस स्टैंड में पेय जल की व्यवस्था की गई है। जहां दिन भर शीतल पेय जल उपलब्ध रहेगा।
जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर मिनीमाता चौंक बस स्टैंड जहां पुसौर सरिया व ntpc ओडिसा जाने वाले राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। तो उन्हें भारी मात्रा में लाभ मिलेगा।

युवा संकल्प के तत्वावधान में स्थित पेय जल जो श्रमिक भाइयों के दिवस 1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर रखा गया था। जहां हमारे मजदूर किसान भाइयों को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाकर उनके कर कमलों से इस युवा संकल्प के पियाऊ घर का कार्यक्रम का फीता काटकर ओपनिंग करवाया गया तथा छत्तीसगढ़ का छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गमछा पहनाकर उन्हें सम्मान दिया सभी मजदूर भाई इस सम्मान से भाव- विभोर हो गए फिर कार्यक्रम के अंतिम में भारत के भाग्य विधाताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिस तरह वे खेतों घरों या अन्यत्र कंस्ट्रक्शन के काम करके हमारे लिए घर,अनाज,दुकान इत्यादि सुविधा तैयार करते हैं।

युवा संकल्प के पदाधिकारियों ने बताया कि पेय जल खोलने के पीछे हमारा उद्देश्य बस नर सेवा है क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है और इस भीषण गर्मी के दिनों में नर और नीर का क्या योगदान रहता है इसे हम भलीभाँति परिचित हैं।
इस कार्यक्रम में नगर पालिक निगम व आसपास के सभी विशेष व्यापारी श्री स्याम ट्रेडर्स, सुरेश भट्टीमार चाचा व मोहल्ले वासियों मुकेश चौहान व दुर्वासा भैया ,अंकित बेहरा ,शेखर श्रीवास व रजत शर्मा का व सभी का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर से सहयोग प्राप्त हुआ।आप सभी दानदाताओं को दिल से धन्यवाद।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष बानू खूँटे,उपाध्यक्ष सुजीत लहरे,रजत शर्मा,शंकर महिलाने,पीयूष चौबल,रिंकुभाईजान,अंकित बेहरा,सोमेश कश्यप,मुकेश कुमार,चंदन सोनी,शेखर श्रीवास,विजय चौहान,उज्जवल साहू,दुर्भशा सहा,सुनील चौहान,मन्नू दिवांशु टंडन,लक्की यादव,शंकर चौहान,मुकेश चौहान,गोलू जायसवाल,गुलसन मैत्री, एवम अन्य युवा संकल्पी उपस्थित थे।

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button