Uncategorized

एक नाम पर सैकड़ों सिम! 419,420 में FIR

साइबर अपराध का शहर जामताड़ा बन रहा सारंगढ़

सारंगढ़ – अब तक आप सब ने जामताड़ा या दिल्ली नोएडा जैसे अनेकों स्थानों को साइबर अपराध का शहर कहते देखा और सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है आपका जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ भी कुछ ऐसी तरह के धोखाधड़ी और साइबर अपराध जैसे अपराध को अंजाम दिया जा रहा शायद आपको पता नहीं होगा ,अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के जिला गरियाबंद में एक लड़के के पास विराट कोहली और रजत पाटीदार का फोन आया है था अभी खूब सुर्खियों में है यह खबर हालांकि इस मामले में जो खुलासा हुआ है उसमें 3 महीने से सिम बंद था इसलिए गरियाबंद के लड़के को एलाट हो गया ठीक ऐसा ही एक खेल सारंगढ़ में खेला जा रहा और साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा इसमें 3 महीने से बंद सिम एलाट नहीं किया जा रहा बल्कि एक ही समय में एक व्यक्ति की दस्तावेज से सैकडो लोगों को सिम जारी किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में ठगी को और बढ़ावा मिल रहा खैर आपको अब सारंगढ़ शहर से कैसे साइबर अपराध को ऑपरेट किया जा रहा उसे आपको बताते है सारंगढ़ शहर के एक मोबाइल दुकानदार पर एक व्यक्ति के नाम पर सैकड़ों सिम कार्ड बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दुकानदार के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की गंभीर धाराओं — धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) और धारा 420 (धोखाधड़ी एवं बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

आरोप है कि दुकानदार ने फर्जी दस्तावेज़ों का उपयोग कर एक ही पहचान पत्र पर दर्जनों मोबाइल सिम सक्रिय कराए, जिन्हें बाद में गलत हाथों में बेच दिया गया। इससे साइबर अपराध और ठगी के मामलों में इन सिम का इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है।

चौंकाने वाली बात यह है कि इतने गंभीर अपराध सारंगढ़ में बेखौफ चल रहा हालांकि पुलिस की नजर ऐसे अपराध पर चिल के निगाहे टिकी है पुलिस fir दर्ज कर शांत तो नहीं बैठा है बल्कि इस पूरे मामले में कौन कौन शामिल है, कहा से नेटवर्क जुड़ा है, और कैसे साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा अब तक कहा कहा से इनका तार जुड़ा है पुलिस हर एंगल से खंगाल रही है

अब देखना यह है कि पुलिस कब तक इस मामले में कार्रवाई करती है, और कितने लोगों इसमें शामिल है इसका खुलासा पुलिस कब करती है फिलहाल अब सब सतर्क रहे ऐसे दुकानदारों से जहां आपके दस्तावेज से खिलवाड़ कर ठगी को अंजाम दिया जा रहा

आपको बहुत जल्द दुकानदार का भी नाम उजागर कर बताएंगे अभी पुलिस जांच चल रही है जांच प्रभावित न हो ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले को गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ने वाला है

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button