Uncategorized

हरदी पटेल मेडिकल स्टोर सड़क किनारे फेंक रहे बायो मेडिकल कचरा, स्वास्थ्य विभाग बेखबर

सारँगढ – सारँगढ से महज 7 किलोमीटर हरदी ग्राम में पटेल मेडिकल स्टोर संचालित है जिसमे क्लीनिक भी संचालित करते है मेडिकल स्टोर द्वारा खुले आम सड़क किनारे बायो मेडिकल कचरा को फेकने व आग लगाने का मामला सामने आया है । आपको बता दे खतरनाक कचरे जैसे इंजेक्शन, ग्लूकोज की बोतलें, खून लगे पट्टियां और अन्य को सड़क किनारे आग लगाया गया है ।

यह गैरजिम्मेदाराना रवैया न सिर्फ आम जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह बायो मेडिकल का सीधा उल्लंघन भी है। इस तरह के कचरे से संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है और आवारा जानवरों के संपर्क में आने से और भी खतरनाक परिणाम हो सकते हैं। मुख्य सड़क में निपटान करने से आने जाने वाले यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है या संक्रमित होने का खतरा बना रहेगा साथ ही आवाजाही करने वालों को ही नहीं बल्कि उस स्थान पर साप्ताहिक बजरा भी लगता है ऐसे में तो और सावधानी बरतनी चाहिए लेकिन पटेल मेडिकल इसे अनदेखा कर रहा जबकि मेडिकल वेस्ट से कितना खतरा हो सकता है इससे बेहतर तरीके से मेडिकल संचालक और डॉक्टर अच्छे से जानते है लगता है आमजन की स्वास्थ्य की कोई चिन्ता नहीं

हरदी गाँव में स्थित पटेल मेडिकल स्टोर को लेकर एक गंभीर अनियमितता सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेडिकल स्टोर का संचालन उस व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है जिसके नाम पर लाइसेंस नहीं है।

सूत्रों की मानें तो लाइसेंस किसी और व्यक्ति के नाम पर जारी है, जबकि मेडिकल स्टोर का रोज़मर्रा का संचालन कोई और कर रहा है। जो की नियमो का सीधा उल्लंघन है, जिसके तहत मेडिकल स्टोर का संचालन केवल लाइसेंसधारी फार्मासिस्ट ही कर सकता है। साथ ही बीएमएस की डिग्री से उसी मेडिकल के बगल में क्लिनिक भी संचालित किया जाता है इन 3 मुख्य बिंदुओं पर पटेल मेडिकल स्टोर की तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल इसमें लिखित शिकायत देकर जांच कराई जाएगी

क्या ड्रग विभाग इस गड़बड़ी पर कार्रवाई करेगा, या लापरवाही यूं ही चलती रहेगी?

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button