तहसीलदार का फरमान दर्जनों कब्जा पर सिर्फ एक को बेदखली का आदेश?

सरिया – सरिया नगर पंचायत हमेशा से कई सुर्खियां बटोरता है आपको बता दे सरिया नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 15 के वाशियो को तहसील न्यायालय द्वारा बेदखली का आदेश किया है

क्या है पूरा मामला – वार्ड क्रमांक 15 छोटा झाड़ के जंगल मे बसावट है स्थानीय लोगो द्वारा कई वर्षो से भूमि पर मकान बनाकर जीवन बसर करते आ रहे है अचानक से एक आदेश निकलता है बताया जा रहा है उस जगह पर सैकड़ो संख्या में घर बना हुआ है किंतु सरिया तहसीलदार द्वारा सिर्फ एक व्यक्ति को बेदखली का आदेश निकलना क्या यह उचित है ?
तहसीलदार ने 3 दिवस के भीतर खाली करने को दिया आदेश
न्यायालय के रा.प्र.क्र. 202505320800001/बी-121/वर्ष 2024-25 ग्राम सरिया पक्षकार 80ग0 शासन बनाम चतुर्भुज धोबा पिता स्व० श्री कान्हूचरण थोबा में पारित आदेश दिनांक 03.06.2025 के अनुसार आपके द्वारा ग्राम सरिया वार्ड क्रमांक 15 में स्थित छोटे झाड़ के जंगल मद में ख.न. 957/1 रकबा 1.586 हे0 भूमि के अंश भाग पर टीन शेड लगाकर अतिक्रमण करना पाये जाने से वाद भूमि अतिक्रमित रकबा से बेदखल किये जाने का आदेश पारित किया गया है।
युवक चतुभोज धोबा ने प्रशासन से किया निवेदन – मैं एक भूमिहीन मजदुर हूँ मेरा खेतीबाड़ी या अन्य कोई आधार नही है तथा मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं दुकान खरिद सकू। उक्त भूमि पर कुछ भी निर्माण कार्य की आवश्यकता होती है तो मैं उक्त शासकीय भूमि से अपना कब्जा हटा लुंगा। सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मिडिया में अपनी बात रखी फ़िलहाल मामला बहुत पेचीदा है क्योंकि जिस एक व्यक्ती को बेदखली का आदेश दिया गया है उसके चारों तरह पुरा छोटे झाड़ का जंगल है जहां कई लोगो ने कब्जा कर निवासरत या धंधा पानी कर रहे लेकिन सिर्फ एक को हटाने का आदेश दिया गया है जबकि शासन की मंशा छोटे झाड़ की जंगल जमीन बचाने का है तो फिर अन्य को क्यों नोटिस नहीं दिया गया यह सबसे बड़ा सवाल है और विचारणीय हैं क्या शासन ही जनता में भेदभाव कर रही है राजनीति के शिकार हो रहे कुछ लोग फिलहाल अब सवालों के घेरे में प्रशासन क्या अन्य बने मकानों कब्जा पर नोटिस दिया जाएगा और हटाया जाएगा या फिर द्वेषपूर्ण कार्यवाहीं कर अन्य को अभयदान दिया जाएगा ये देखने वाली बात होंगी