Uncategorized

ग्राम पंचायतो में विकास कार्य ठप..मायूस जनप्रतिनिधि

सारंगढ़ – ग्राम पंचायत चुनाव हुए महिने बीत गये लेकीन आज भी मानो ग्राम पंचायत में आचार संहिता लागू है ऐसा प्रतीति हों रहा है जिस तरह से आचार संहिता में विकास कार्य ठप होते है ठीक वैसा ही हाल प्रदेश के ग्राम पंचायतों का है जहां विकास कार्यों की बात करे तो कछुवे से भी धीमी चल रहीं है अभी भीषण गर्मी का मौसम चल रहा गांव की तालाब सूखे पड़े है कई ग्राम पंचायत की बोर बोरिंग खराब है लेकीन महज कुछ कार्यों को भी कराने के लिऐ पंचायत में कोई फंड नही नवनिर्वाचित सरपंच चुनाव में लाखो खर्च कर जीत कर आते है यह बात किसी से छिपी नहीं आज स्थिती ऐसा ही पंचायतो के सरपंच के हाथ खाली पड़े है कई ग्राम पंचायत के सरपंच ने तो आपनी मान सम्मान और जनता की सेवा करने की इच्छा के कारण कर्ज लेकर या इधर उधर हाथ पाव मारकर सामग्री उधार कर कार्य को करवाने के लिऐ मजबुर है

मनरेगा से लेकर मद तक ठप

File photo

ग्राम पंचायतों की अगर इस साल का आंकड़ा और पिछले पांच वर्षीय आंकड़ा निकाला जाए तो जमीन आसमान का फर्क नजर आएगा विकास कार्यों की सूचि में वर्तमान समय में ग्राम पंचायत के पास मनरेगा मजदूरी के लिए लोग ताक रहे की कब गांव में रोजगार गारंटी कार्य शूरू होगा कुछ वर्ष पीछे ही जाकर देखे तो स्थिती ऐसा था की तालाब गहरीकरण, सिंचाई नाली, चेकडेम, कच्ची सड़क निर्माण, मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण, साफ सफाई, सुरक्षा दिवाल, पिचिंग कार्य, समतली करण, तालाब निर्माण, जैसे कार्यों से ग्राम पंचायत भरा पडा रहता था हर गांव में मनरेगा से ही आधे दर्जन से अधिक कार्य स्वीकृत होते थे ग्राम पंचायत नियत समय पर कार्य पुरा नही कर पाता था लेकीन आज स्थिती उसके विपरित चल रहा आज कुछ ही ग्राम पंचायत में कार्य चल रहे वही एक से दो नही और मद का कार्य तो अब पंचायतों के सपने में भी अभी तक नही आया है सही आकलन करे तो ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर स्थिती ठीक नहीं चल रहीं जिसकी वजह से सरपंच आज सिर्फ नाम के सरपंच रह गए है जिनका बस एक ही काम है गावो में पंचायती ( गुड़ी) करना

विकास कार्य में सिर्फ दो ही कार्य – पीएम आवास, महतारी वंदन

File photo

वही प्रदेश का सारा बजट लगता है प्रधानमंत्री आवास योजना और महतारी वंदन योजना में खर्च हो रहा सूत्र बताते है की ये दो योजनाओं ने बाकी योजनाओ को अजगर की तरह निगल लिया है और भली भाती दिखाई भी दे रहा है हर गांव में आवास का भरमार है पक्की आवास की गति खरगोश से भी ज्यादा तेज है महतारी वंदन योजना का तो हर महीना किस्त आ ही रहा है सरकार की बड़ी योजना पीएम आवास और महतारी वंदन योजना बहुत ही लाभकारी साबित हो रहा जनता इस बात से तो खुश है की उन्हे पक्का मकान मिल रहा लेकीन इन योजनाओं के बाद बाकी योजनाओ की कार्यों का अभी पिटारा नही खुला है और कब खुलेगा?

File photo

उम्मीदों पर टिका प्रदेश

हर कुछ संभव तो नही लेकीन विकास की गति धीमी है इसे नकारा नहीं जा सकता लेकीन उम्मीद तो अब इसी सरकार से जनता 5 वर्ष तक के लिए कर चूका है और आगे स्थिती इससे अच्छी होने के संकेत तो जरुर मिल रहे है हो सकता है कुछ महीनो में विकास कार्यों का पिटारा खुल जाएं हालाकि ऐसा नही है की कार्य नही हो रहे बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट पर करोड़ो अरबों रुपये स्वीकृत हो चूके है और कार्य भी प्रारंभ है खैर अब देखना होगा की वर्तमान में पंचायत विकास कार्य को लेकर चिंतित हैं आगे शायद सुनहरा पन्ना पलट सकता है?

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button