क्षेत्र क्रमांक 9 में दो उम्मीदवारों ने लिया अपना नाम वापसी और भाजपा प्रत्याशी संजय भूषण पांडे को किया समर्थन

सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 14 सीटो सबसे ज्यादा हाई प्रोफाइल सीट 9 को माना जा रहा जहा चुनावी मैदान में जिले के दो बड़े दिग्गज उतरे है वही अगर इस सीट की बात करे तो क्षेत्र क्रमांक 9 मे कुल 8 प्रत्याशीयो ने नामांकन भरा था जिसमें आज 2 प्रत्यासियो ने वापसी ले लिया है सिर्फ वापसी नही बल्कि वापस लेकर अपना समर्थन अब भाजपा प्रत्याशी संजय भूषण पांडे को दे रहें है वही अगर बात करे 2 प्रत्याशी में तेज राम सिदार,शिव प्रसाद चौहान ने वापसी लिया है सामिजिक रूप से जुड़े व्यक्ति के रूप में जाने जाते है और ऐसे में भाजपा प्रत्याशी का उच्च कद माना जा सकता है फिलहाल अभी भी इस सीट में 6 उम्मीदवार है हो सकता है शाम तक यह संख्या और भी कम हो जाए फिलहाल क्षेत्र क्रमांक 9 की सीट हाई प्रोफाइल दो प्रत्याशी की वजह से माना जा रहा है कांग्रेस प्रत्याशी अरुण मालाकार और भाजपा प्रत्याशी संजय भूषण पांडे ये दोनों ही कद्दावर नेता माने जाते है वही संजय भूषण पांडे पहले भी जनपद पंचायत अध्यक्ष रह चुके है जनता उनकी काम को जानती है तो वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष है अरुण मालाकार इसे भी अजय योद्धा कहा जाता है इन दिनों की बीच चुनावी टक्कर चल रहीं जिसमें संजय भूषण पांडे अपना पलडा भारी होता नजर आ रहा है क्योंकि वापसी लेने वाले प्रत्याशी भाजपा को समर्थन करते नजर आ रहे है फिलहाल चुनावी खेल में कुछ भी हो सकता है पल भर में स्थिति बदल जाती है अभी 16 दिन बाकी है देखना होगा कि दोनों प्रत्याशी में कौन जनता का मत लेने सफल हो पाते है और किसके सर पर जीत का ताज होगा ये अब अंतिम वक्त बताएगा