Uncategorized

छेरछेरा की बधाई देने पहुंचे भाजपा नेता संजय, कही चुनाव लड़ने की तैयारी तो नही?

सारंगढ़ । जिला पंचायत, जनपद पंचायत आरक्षण और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण जैसे हीं तय हुआ वैसे हीं जिला पंचायत क्षेत्र मे संभावित उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरू कर दिया है कई नये चेहरे के साथ कई पुराने और बहूचर्चित चेहरा जनता की बिच जाना शुरू कर चुके है ऐसे हीं एक पुराना चेहरा और चर्चित चेहरा ने त्यौहार के अवसर पर जनता के बिच अपना त्यौहार मानते नजर आ रहे संजय भूषण पांडे! वरिष्ठ भाजपा नेता , मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के करीबी पूर्व जपं सदस्य, जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े त्यौहार पुस पुनी अर्थात छेरछेरा की बधाई देने के लिए क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो में पहुंचें । राजनीतिक विश्लेषक का मानना है कि सारँगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष सीट अनारक्षित मुक्त है और ऐसे मे संजय भूषण पांडेय कही जिला पंचायत चुनाव लड़कर जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की तैयारी तो नही कर रहे हैं ? या फिर जनपद में अपनी धर्मपत्नी को जनपद सदस्य बनकर जनपद अध्यक्ष बनाने की तैयारी में तो नही हैं । चाहें जो हो पांडे गांव गांव जाकर छेरछेरा की बधाई देना शहर व ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button