BARAMKELACHHATTISGARHSARANGARH
बरमकेला, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ में किया गया मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और जन जन को मतदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए जिले के तीनो विकासखंड सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला में स्कूल शिक्षा विभाग और प्रभारी खेल अधिकारी के नेतृत्व में बाइक स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। इसमें सारंगढ़ बीईओ श्री रेशम लाल कोशले, खेल प्रभारी अधिकारी कौशल ठेठवार, फकीरा यादव सहित अन्य शिक्षक गण उत्साह के साथ शामिल हुए। सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान से और बिलाईगढ़ में शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय से मतदाता जागरूकता बाइक रैली की शुरुआत की गई।