Uncategorized
आश्चर्य या अद्भुत गोड़ीहरी बना आस्था का केंद्र


इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही है सामने ग्राम पंचायत गोड़ीहरी से
जहां जमीन की जुताई करते समय सैकड़ो वर्ष पुरानी मूर्ति निकली

ताजा मामला सारंगढ़ मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर स्थित ग्राम गोड़ीहरी का है आप को बता दे देखते ही देखते लोगों की उमड़ी भीड़ दूर-दूर से आने लगे लोग ग्रामीण चकित रह गए कि आखिर यह किसकी मूर्ति है कितना साल पुराना है ग्रामीणों के मन मे आस्था जगी और पूजा करने लोग नारियल अगरबत्ती लेकर पहुच रहे