Uncategorized

सारंगढ़ जनपद में पेंशन शाखा का मास्टरमाइंड राठिया..?

सारंगढ़ जनपद कार्यालय में पेंशन शाखा बना पैसा वसूली का अड्डा

चंद रुपयों के लिए शासन के नियमो को ताक में रख कर बना दिया अयोग्य का पेंशन

सारंगढ़ जनपद के समाजकल्याण विभाग का मामला,आर.टी.आई कार्यकर्ता को थमा दिया 81 हज़ार का बिल

सारंगढ़। सारंगढ़ नया ज़िला है, रोज़ नए नए कारनामे गढ़े जा रहे है। वैसे तो सारंगढ़ जनपद पंचायत कमीशन खोरी, भ्रष्टाचारी के लिए हमेशा ही चर्चा में रहा है, किंतु अभी एक नया मामला सामने आया है जिसको सुन कर आपके होश उड़ने वाले है।
बता दे की जनपद पंचायत कार्यालय सारंगढ़ में भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार के योजना अंतर्गत योग्य और पात्र हितग्राही को पेंशन बनाने का कार्य समाज कल्याण विभाग के अधीन होता है। किंतु सारंगढ़ जनपद कार्यालय में बैठे कुछ अघोषित कर्मचारियों के द्वारा अपात्र हितग्राही का 1000-500 रुपया लेकर विगत चार वर्ष में ही हज़ारों की संख्या में पेंशन बना दिया गया है।
ज्ञात हो की ज़रूरतमंद लोगों को मदद पहुँचाने की मंशा से सरकारें कई प्रकार की योजनाएँ लेकर आटी है किंतु ऐसे पदस्थ भेदियों के योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक नही पहुँच पाता है।


इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर सारंगढ़ के एक पत्रकार एवं आर॰टी॰आई॰ कार्यकर्ता के द्वारा विहित दस्तावेज सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी चाही गयी है, और ये जानकारी सार्वजनिक हो जाएगा तो ज़िम्मेदार अधिकारी फ़ीताशाही लोगों के कमरे से पर्दा उतर जाएगा इस कारण जानकारी देने से बचने के लिए जनपद कार्यालय द्वारा अनर्गल दस्तावेजो की संख्या बढ़ाकर आरटीआई कार्यकर्ता को 81 हज़ार का नोटिस थमा दिया गया,इस नोटिस पर कार्यकर्ता द्वारा चाही गयी जानकारी और आवेदन में लिखे दस्तावेज़ों को अवलोकन करना चाहा जिसपर जनपद कार्यालय द्वारा किसी भी प्रकार का रिस्पोंस नही गया जो यह बताता है की पर्दे के पिछे कई लोगों का चेहरा छुपा है और हम उन सभी चेहरों को बेनक़ाब करना चाहते है जिन्होंने ग़रीबों और ज़रूरतमंदो के लिए बनाए गए योजना और नियमो को ताक में रखकर चंद सिक्के कमाने के लिए अमीरों के घर में मुझरा कर रहे है।
बहरहाल सारंगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय के सभी विभागों में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी आम बात है जिसको लेकर हम लगातार मुखर है।

जांच होगी तो लगभग 20 हजार से अधिक फर्जी पेंशन आयेगे सामने

आपको बता दे विगत कुछ वर्षों से सारंगढ़ जनपद पंचायत में फर्जी पेंशन का खेला खूब चला है जहा विगत वर्षो की अकड़ा निकाल कर देखेंगे तो आपको हैरान कर देना वाला फर्जी पेंशन का अकड़ा सामने आने की संभावना है ग्रामीण क्षेत्रों की बात करे तो जिनका उम्र पेंशन के लिए पात्र नही हुआ है उसके बाद भी कई तरह की फर्जी दस्तावेज के सहारे बनाया गया और आज 25 साल से लेकर 35 ,40 के लोग पेंशन का बेजा लाभ ले रहे है जिसका खुलासा सूक्ष्म जांच करने पर सामने आ जाएगा जिस तरह से एक समय फर्जी किसान पंजयान जोरो पर चला और किसान ना होने के बावजूद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लोगो को खूब मिला अगर केंद्र और राज्य सरकार की पेंशन सूची को निकाल कर देखे तो किसान सम्मान निधि से भी बढ़ा फर्जी पेंशन घोटाला आज भी जोरो पर है सम्मान निधि को तो सरकार संज्ञान लेकर काट छाट कर फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगाया गया लेकिन पेंशन को लेकर आज भी सरकार को बढ़ा चुना लगाया जा रहा है और चुना कोई और नही सारंगढ़ के पेंशन अधिकारी राठिया और ऑपरेटर की मिलीभगत से लगभग हजारों ऐसे फर्जी पेंशन चंद जहर रूपये लेकर बनाया गया

कब होगी पेंशन घोटालों की जांच ?

इस बात को बताने की जरूरत नही की सारंगढ़ जनपद में हजारों फर्जी पेंशनधारी है जिनके जन्मदाता राठिया को माना जाता है जिसका लगातार समाचार प्रकाशित करने के बाद भी जांच आजतक नहीं हुआ है और प्रदेश में भाजपा की सरकार जब नही थी तो भाजपा जोर लगा रही की घोटाला फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगाने मंच से भाषण दे रही है किया अब भाजपा की सरकार भी बन चुका किया सारंगढ़ में हो रहे करोड़ों रूपये की फर्जी पेंशन की जांच होगी यहां तो जनपद सीईओ से लेकर एसडीएम कलेक्टर तक इस मामले में सिथिल पड़े हुए है किया प्रदेश सरकार की भ्रष्टचार अंकुश अभियान की मंशा पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी पानी फेरने की फिराक में या फिर भाजपा सरकार का उन्हे कोई भय नही फिलहाल देखना यह होगा कि लगातार समाचार प्रकाशित होने के बाद भी सरकार या उनके प्रशासनिक तंत्र संज्ञान लेते है या नहीं ?

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button