Uncategorized

कंठीपाली धान मंडी मे हुआ फर्जी पंजीयन

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ तहसील बरमकेला अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति मर्यादित कंठीपाली में फर्जी रकबा पंजीयन का मामला सामने आया हैं आपको बता दें धान खरीदी वर्ष 2023-24 में किसी अन्य किसान के रकबा दूसरे किसान के किसान आई डी में फर्जी रकबा पंजीयन कर लाखों का धान बेचा गया है। अब सवाल यह उठता है कि सेवा सहकारी समिति कंठीपाली में हुए फर्जी पंजीयन में समिति प्रबंधक,ऑपरेटर,या फिर तहसील माड्यूल किसके द्वारा यह फर्जी रकबा पंजीयन किया गया है?

धान खरीदी वर्ष 2023-24 में किसान पुष्पा पटेल पिता/पति बलराम पटेल के किसान आई डी पर भीमसेन सिदार और श्याम लाल अन्य के खसरा नंबर 6/3 और 191/3 और अन्य किसान के लगभग 3 एकड़ रकबा फर्जी तरिके से पंजीयन में रकबा बढ़ोतरी कर लाखों के धान बेचा गया है। और गंभीर अनियमितता बरती गई है।उक्त फर्जी रकबा पंजीयन पर सम्बंधित अधिकारी फर्जी रकबा व समिति कंठीपाली का जांच करता है तो निश्चित ही फर्जीवाड़ा सामने आएगा..अब देखना यह है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में इस फर्जीवाड़ा का संबधित अधिकारी क्या कार्रवाही करतें हैं।
इस भ्रष्टाचार का जल्द ही जिला कलेक्टर से शिकायत किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने एवं प्रबंधक व ऑपरेटर पर FIR दर्ज करने की मांग किया जाएगा, क्योंकि ऐसे ही घोटाला व भ्रष्टाचार करने वाले समिति के प्रबंधक व ऑपरेटर पर अपराध पंजीबद्ध किया जा चूका है।

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button