Uncategorized
आरटीओ विभाग ने की फ्लाई ऐश गाड़ी पर कार्यवाही…


सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम टिमरलगा जगदम्बा फंड वर्ल्ड के पास 16 चक्का वाहन। Cg 11 BK 0712 को आरटीओ विभाग ने कार्यवाही की है वही आरटीओ अधिकारी ठाकुर का कहना है की फ्लाई ऐश से भरी गाड़ी है जिसमे मानक नियम से ओवरलोड मॉल लोड कर ले जाया जा रहा था जिसको आरटीओ ने मौका स्थल पर ही लॉक लगा दिया गया बताया जा रहा की गाड़ी रायगढ़ से आ रही जबकि कागज में डीबी पावर प्लांट से गाड़ी लॉड हुआ और गुडेली में अनलोड करने की बात कही जा रही है वही वाहन चालक को थाना चंद्रपुर में आकार कागजात दिखाने की बात कही अब देखना यह होगा की दिन भर में कितनी गाड़ियों पर विभाग की कार्यवाही जारी रहती है