Uncategorized

● जिले का संयुक्त टीम द्वारा बेलादूला के पठार मैं जुआ खेलते 05 जुआडीयान को किया गया गिरफ्तार

आरोपीयो से नगदी रकम 201780 रू एवं 52 पत्ती तास किया गया जप्त

बिलाईगढ़ – श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद चंदेल तथा हेड क्वार्टर डीएसपी अविनाश मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में बिलाईगढ़ , सरसीवा, भटगांव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 05 -04-2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम जमनार झुमरिया पठार के पास में रुपए पैसे का दावा लगा कर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सुचना पर बिलाईगढ़ सरसीवा भटगांव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर रंगे हांथ पकड़ा गया।
आरोपीयान
01 शेषनारायण साहू पिता जीतराम साहू उम्र 48 वर्ष ग्राम नगरदा थाना बिलाईगढ़
(2) जितेंद्र कुमार साहू पिता जवाहरलाल साहू उम्र 28 साल ग्राम कैथा थाना बिलाईगढ़
(3) बृजलाल रत्नेश पिता पंचराम रत्नेश उम्र 55 वर्ष ग्राम मुड़पार थाना सरसीवा
(4) महावीर साहू पिता श्यामलाल साहू उम्र 42 वर्ष ग्राम कैथा थाना बिलाईगढ़
(5) संतोष कुमार बघेल पिता रामेश्वर उम्र 37 वर्ष साकीन भटगांव थाना भटगांव जिला सारंगढ़ के कब्जे , एवं फड़ से नकदी रकम 201780 रू एवं 52 पत्ती तास 02 नग सफेद बोरी को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध धारा 03 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया ।प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना बिलाईगढ़ सरसीवा भटगांव की संयुक्त टीम स्टाफ विशेष योगदान रहा

MUKESH JOLHEY

CHIEF EDITOR HINDI MEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button